Hit & Run केस के लिए नए कानून को लेकर सरकार और ट्रांसपोर्टरों में सुलह
Hit & Run केस के लिए नए कानून को लेकर सरकार और ट्रांसपोर्टरों में सुलह
◆ ट्रांसपोर्ट संगठन ने देशभर के ड्राइवरों से हड़ताल वापस लेने को कहा
◆ फिलहाल कानून को लागू नहीं किया जाएगा
◆ सरकार की तरफ से संगठन को आश्वसान दिया गया
◆ जब भी इसे लागू किया जाएगा तो संगठन से चर्चा की जाएगा
इसी के साथ लगभग सभी जगहो पर हडताल को वापस ले लिया गया है और सभी वाहन चालक अपने काम लोट चुके है.
Comments
Post a Comment