हिट अँड रन कानुन के देश मे कई जगहो पर प्रदर्शन, चक्का जाम
देश मे जबसे ग्रुह मंत्री अमीत शाहा द्वारा हिट अँड रन कानुन लागू किया गया है तभी से ड्राईवर संघटना इस कानुन के विरोध मे देश के अलग अलग राज्यो मे प्रदर्शन कर रही है इनमे राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, हरीयाना मुख्य रुप से शामील है.
क्यो है चालको मे इतना रोश?:- आपको बता दे की नये कानुन के हिसाब से अगर किसी भी चालक से किसी प्रकार की कोइ दुरघटना होती है और वह चालक दुरघटना की जगह से फरार हो जाता है एवं अन्य चालक की म्रुत्यु हो जाती है तो वाहन चालक के लिये 10 साल तक की जेल और 7 लाख का जुर्माने की सजा रखी गयी है. चालक संघटना का कहना है की ज्यादातर दुरघटनाओ मे चालको की गलती नही रहती है और अनजाने मे हो जाती है परंतू यदी चालक घटनास्थल पर रुखता भी है तो स्थानिय लोग बिना कुछ सोचे समझे उसे ही मारपीट करने लगते है ऐसे मे घटनास्थल पर रुखने का सवाल ही पैदा नही होता और चालको का कहना यह भी है की ज्यादातर चालक महीने का मात्र 10,000 से 15,000 तक ही कमाते है और घर मे अकेले कमाने वाले होते है एसे मे अगर उन्हे नये कानुन के तहत सजा मिलती है तो उनके परीवार का खयाल कोन रखेगा इसी वजह से देश भर मे चालको मे रोश है और वह चाहते है की इस कानुन को सरकार जल्द से जल्द वापीस ले और इसी लिये देश भर मे जगह जगह पर प्रदर्षन चल रहा है.
Comments
Post a Comment